इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्वस्थ हैं और उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर लोधी में काली बेईं नदी का पानी पीने से अचानक की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि इसकी अभी किसी ने आधिकारिक पुष्टि कोई नहीं की है। यह भी जानकारी है आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान कल सारा दिन मीटिंगें करते रहे हैं और वह बीमार नहीं हैं। सीएम के निकटवर्ती सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि सीएम मान दो दिन से दिल्ली में हैं और उन्हें वहां किसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को भगवंत मान के पेट में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और मेडिसन व गैस्ट्रो के डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सीएम दो दिन पहले दिल्ली गए थे। वहां तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर जानकारों के अनुसार 17 जुलाई को काली बेईं नदी की सफाई की 22वीं वर्षगांठ थी और उस दौरान सुल्तानपुर लोधी में आयोजित एक समारोह में सीएम भगवंत मान ने नदी का पानी पिया था।
बेईं की सफाई करवाने वाले संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने दावा किया था कि नदी को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है और पहले की तरह पवित्र है। वहीं जानकारों बताते हैं कि कई इलाकों से सीवरेज का पानी अब भी नदी में मिलता होता है जिसके कारण यह पीने लायक नहीं है। यह पानी को पीने के कारण ही सीएम को पेट में संक्रमण हुआ है।
ये भी पढ़े : देश को आज मिलेंगे 15वें राष्ट्रपति, नतीजे से पहले जीत के जश्न की तैयारी
ये भी पढ़े : नेशनल हेराल्ड केस: आज ईडी के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस करेगी देशव्यापी विरोध
ये भी पढ़े : 5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर ढेर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मेें शामिल बताए जा रहे हैं दोनों
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.