India News (इंडिया न्यूज़),Punjab Flood, Narinder Gupta: पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया है। जब मौसम विभाग द्वारा पंजाब सरकार को रेड अलर्ट जारी किया गया था। तब मुख्यमंत्री भगवान तथा उनकी समूची कैबिनेट मुख्यमंत्री की शादी की वर्षगांठ मना रहा था । जाखड़ का कहना है यह अलर्ट 4 तारीख से ही आने शुरू हो गए थे पर सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
भारतीय जनता पार्टी के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो बाढ़ आई है इसके लिए सरकार ने पहले से कोई कदम नहीं उठाए थे। सुनील जाखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री को सवाल करते हुए कहा कि जब उनके राज्य सभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कुछ दिन पहले कह दिया था कि वहां रेलवे के ब्रिज के नीचे जो बूटी है उसको साफ करा दिया जाए वरना बाढ़ आने से नुकसान होगा। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी रिव्यू मीटिंग नही की और जो मीटिंग ली वह मुख्य सचिव ने ली। जब पता चला कि बाढ़ आ सकती है।
मेरा मुख्यमंत्री से यही सवाल है उन्होंने इस बात पर गौर नहीं किया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप की जिम्मेवारी थी। उन्होंने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे डिप्टी कमिश्नर को कह रहे थे कि इस बूटी को इस तरह साफ करा दो कि लोग आकर यहां सेल्फी ले। इससे सीधा मतलब है कि जो इंसान जो काम करता है, उसके दिमाग में वही रहता है। क्योंकि भगवंत मान हमेशा फोटो खींचाते रहते हैं और सेल्फी लेते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ आई हुई है, और मुख्यमंत्री घग्गर,शाहकोट, संगरूर जाने की बजाय बेंगलुरु जाने की तैयारी में हैं। आपको जो जिम्मेवारी पंजाब कि जनता ने सौंपी है उसको पूरी तरह से निभाओ ।
सुनील जाखड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बीच में समझौता हो चुका है और इस समझौते में राहुल गांधी को यह कहा गया कि आपके बाकी जितने भी कांग्रेसी उनके ऊपर मामले दर्ज नहीं होंगे आप हमें समर्थन दीजिए। लेकिन मैं यह कहता हूं कि अरविंद केजरीवाल इस समझाते से भी मुकर जाएंगे।
ALSO READ:
हरियाणा से आया पानी, डूबी दिल्ली, क्या अब बारी मथुरा,आगरा की….
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…