ADVERTISEMENT
होम / Top News / इंदिरा,राजीव गाँधी की शहादत का हवाला देकर खड़गे ने भाजपा नेताओं की देशभक्ति पर उठाए सवाल

इंदिरा,राजीव गाँधी की शहादत का हवाला देकर खड़गे ने भाजपा नेताओं की देशभक्ति पर उठाए सवाल

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 19, 2022, 6:57 pm IST
ADVERTISEMENT
इंदिरा,राजीव गाँधी की शहादत का हवाला देकर खड़गे ने भाजपा नेताओं की देशभक्ति पर उठाए सवाल

Mallikarjun Kharge

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान पहुंची है। राज्य के अलवर में सोमवार (19 दिसंबर) को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक रैली में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी लेकिन भाजपा ने कौन सी कुर्बानी दी।

खड़गे “आपका कोई कुत्ता भी मरा है क्या?”

अलवर में कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे बढ़ते हुए कहा, “हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी ने अपनी जान की कुर्बान दी। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के लिए हमने अपनी जान दी, तुमने क्या किया? आपके घर में देश के लिए क्या कोई कुत्ता मरा है? क्या कोई कुर्बानी दी है?, नहीं दी है। इसके बाद भी वो देशभक्त हैं और हम कुछ बोलते हैं तो देशद्रोही हैं।

सदन में चर्चा से भाग रही सरकार

खड़गे ने एलएसी (LAC) पर तनाव के मुद्दे पर कहा कि हम चीन के साथ हुई सीमा पर झड़प पर सदन में चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर तो शेर जैसी बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार अहम जानकारी छुपा रही है।

Tags:

Amit shahBharat Jodo YatraBJPCongresscongress chief mallikarjun khargeNarendra Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT