ADVERTISEMENT
होम / Top News / फिर जलाई गई कुरान, इन देश के लोगों ने किया सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

फिर जलाई गई कुरान, इन देश के लोगों ने किया सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : July 29, 2023, 2:01 am IST
ADVERTISEMENT
फिर जलाई गई कुरान, इन देश के लोगों ने किया सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Protests Against Quran Burning: अब एक बार फिर से ‘कुरान’ (Quran) जलाने का एक और मामला सामने आया है। यह मामला डेनमार्क से सामने आया जिसके बाद सऊदी अरब ने ‘पवित्र कुरान’ के अपमान के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए डेनमार्क की राजधानी में अपने राजदूत को तलब किया है। बता दें करीब महीनेभर पहले ही स्वीडन के स्टॉकहोल्म में ‘कुरान’ जलाए जाने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद काफी विरोध प्रदर्शन और हंगामा देखने को मिला था।

सऊदी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से कि बातचीत 

सऊदी अरब की मीडिया ने बताया कि कल डेनमार्क के राजदूत के साथ बैठक के दौरान सऊदी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने एक विरोध पत्र पेश किया है। सऊदी अरब ने इन कृत्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह काम सभी धार्मिक शिक्षाओं और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का उल्लंघन करता है और धर्मों के बीच नफरत भड़का सकता है। इस घटना के बाद मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई।

सऊदी अरब ने दी है सख्त प्रतिक्रिया

पिछले हफ्ते भी इसी तरह धार्मिक पुस्तक के अपमान का मामला सामने आया था। एक अन्य विरोध प्रदर्शन में, शरणार्थी सिल्वान मोमिका पवित्र कुरान को अपमानित करने के लिए पवित्र पुस्तक को पैर से छुआ था। पुस्तक का अपमान करने के बाद उसने उसमें आग नहीं लगाई थी। इस पर सऊदी अरब ने गहरी आपत्ति की और स्वीडिश प्रभारी डी’ एफेयर को एक विरोध नोट भेजा।

ये भी पढ़े- दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा, जानिए इस दौरे के क्या हैं मायने?

Tags:

Hindi NewsIndia newslatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT