इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : इंडिया न्यूज़ पर आयोजित देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच पर राघव चड्ढा ने कोरोना के नए वैरियंट पर केंद्र को सतर्क करते हुए चीन से आने वाली सभी फ्लैट्स पर रोक लगाने की मांग की। आप नेता ने सदन में कोरोना पर चर्चा नहीं होने पर निराशा भी जताई। साथ कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार से पूछा कि सरकार इसपर किस स्तर की तैयारी कर रही है।
राघव चड्ढा का भारत सरकार से सवाल , क्या है 'COVID' से निपटने की तैयारी ?#IndiaNewsManch @raghav_chadha @RaghavChadhaOfc @AamAadmiParty pic.twitter.com/zcYrWxyny0
— India News (@NetworkItv) December 22, 2022
राघव ने इस विषय पर राजनीती से ऊपर उठकर बात करने की अपील की। राघव ने कहा अगर देश में शादियों पर छूट है, भीड़ में जाने पर रोक रोक नहीं तो विशेष दल के रैली पर सवाल क्यों ? साथ ही इसे बीजेपी -कांग्रेस के बीच का मुद्दा बताया। राघव से पूछा गया अगर दिल्ली में यात्रा पहुंची तो क्या दिल्ली सरकार रोक लगाएगी ? इसपर राघव ने कहा, ये केंद्र के हिस्से का सवाल है। राघव ने आगे इसपर राजनीती न हो कहकर अपनी बात खत्म की।
आपको बता दें, राघव ने धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कड़ी सजा की मांग की। हालिया दिनों में पंजाब के धार्मिक स्थलों पर जो बेअदबी की घटनाएं हुई उसपर आक्रोश जताते हुए कहा ‘बेअदबी के मामले में संविधान में जो सजा का प्रावधान है वो कमजोर है। मैंने सदन में इसपर अपनी बात रखी है जो कोई भी किसी भी धर्म से जुड़े स्थलों पर बेअदबी करने का प्रयास करे उसे आजीवन कारावास की सजा होनी चाहिए।
राघव ने इंडिया न्यूज़ के मंच पर देश में पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और 30 सालों की मंहगाई पर निशाना साधा। आप नेता ने सरकार को नवम्बर के आंकड़ें से दूर रहने की बात की। आपको बता दें, राघव ने नवम्बर वाले आंकड़ें की इसलिए बात की क्योंकि इस महीने के आकड़ें के डीएम पर वित्तमंत्री ने महंगाई पर कंट्रोल होने का दावा किया था। राघव ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा उन्हें ये भी नहीं पता महंगाई कम नहीं होती, महंगाई दर कम होती है।
राघव ने वित्त मंत्री के उस बयान की भी जमकर आलोचा की जिसमें उन्होंने सदन में प्याज की बढ़ती कीमतों पर कहा था -मैं प्याज नहीं कहती हूँ। राघव ने देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच से कहा मेरा उनसे सवाल है- मोहतरमा आप प्याज नहीं खाती होंगी पर आटा, चावल ,दाल तो खाती होंगी।
वित्त मंत्री जी प्याज नहीं खाती लेकिन आटा, चावल, दूध ये सब तो खाती है पर उन्हे इसके भी दाम नहीं पता: राघव चड्ढा #IndiaNewsManch @raghav_chadha @RaghavChadhaOfc @AamAadmiParty
Watch Live: https://t.co/lH92wglx17 pic.twitter.com/yn4t4sEaIl
— India News (@NetworkItv) December 22, 2022
राघव ने सरकार के जीडीपी दर के 8 % अनुमान 6 % बताया । उत्पादन दर गिरने पर राघव ने RBI के आकड़ों का हवाला देकर कहा अगले साल आर्थिक विकास दर 5 % होने का अनुमान जताया। राघव ने कहा मोदीनॉमिक्स पूरी तरह से फेल है। प्रति व्यक्ति आय पर भी बोलते हुए आप सांसद ने कहा आज देश में प्रति व्यक्ति आय में गिरावट आई है। देश में कहाँ विकास हुआ है ?
G -20 के आयोजन पर राघव ने पुरे देशवासियों को बधाई दी। कहा सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जब सवाल श्रेय सरकार को देने की आई तो राघव ने कहा इसका आयोजन स्लॉट के जरिये मिलती है।
इस आरोप को राघव ने विपक्ष का एजेंडा बतया। मान को अपना बड़ा भाई और पुराना दोस्त बताया। राघव ने मान कैबिनेट पर ही पंजाब चलाने की बात कही।
आप के राष्ट्रीय पार्टी और पंजाब की जीत पर राघव ने कहा आप पार्टी देश के लोगो की पार्टी है। पुरे देश में भाजपा को चुनौती देने वाली कोई पार्टी है तो आम आदमी पार्टी है। आप पार्टी केवल विकास की राजनीति करती है। आप पार्टी का सिंबल उन्नति का सिंबल है। आज आप पार्टी पुरे देश की उम्मीद और भरोसे का नाम बन चुकी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.