India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: हिंसा ग्रस्त राज्य मणिपुर में राहुल गांधी ने आज पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होनें राज्य लोगों को संदेश दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा से किसी भी तरह का कोई हल नहीं निकलेगा सिर्फ शांति ही समाधान है।
मणिपुर में बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने वहां पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मणिपुर को शांति की जरूरत है, मैं राहत शिविरों में गया और हर समुदाय के लोगों से मिला। राहत शिविरों में दवाई, खाने की कमी है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, मेरी मणिपुर के हर व्यक्ति से अपील है कि शांति बनाए रखें। मैं यहां मौजूद हूं और जो शांति कि लिए कर सकता हूं वह करूंगा।
राहत शिविर का किया दौरा
मणिपुर में अपने दौरे के दूसरे शुक्रवार (30 जून) को राहुल गांधी ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग शहर में दो राहत शिविरों का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने हिंसा से विस्थापित हुए पीड़ितों से मुलाकात की कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब साढ़े 9 बजे हेलीकॉप्टर से मोइरांग पहुंचे और उन्होंने यहां प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्या भी सुनी।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: 76 तो झांकी है, अतीक के कब्जे से छुड़ाए जमीनों पर बनाए जाएंगे 1500 घर, निगम ने बनाया पूरा प्लान