India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। सारे पार्टी के नेता लगातार दौरे पर लगे हैं। बीजेपी लगातार राम मंदीर का प्रचार करने में लगी है। वहीं कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर नजर आ रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता आज दोपहर को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने वीआईपी हेलीपैड के बजाए आम यात्रियों वाले हेलीपैड का प्रयोग किया है।

  • आधा किलोमीटर तक मंदिर का पैदल रास्ता तय किया
  • तीन दिवसीय दौरे पर कई आयोजन

मोदी के नारे

राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुचें हैं। आज उन्होंने आधा किलोमीटर मंदिर तक पैदल रास्ता तय किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा कर होटल लौट गए। इस दौरान राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया। राहुल गांधी यहां पहुच कर आम जनता से बातचीत भी की। वहीं राहुल गांधी को आते देख वहां मौजूद लोगों ने मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए।

साझा की गई जानकारी

इस बात की जानकारी को साझा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि ‘राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं। जय श्री केदार!’

राजनीतिक गलियारों में चर्चा

राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा द्वारा हिंदुत्व को लेकर तीखे तेवरों ने कांग्रेस नेतृत्व को नए सिरे से रणनीति करने को विवश कर दिया है। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी तीन दिनों के प्रवास पर रह चुके हैं। इस दौरान वह बर्तन और जूते साफ करते नजर आए थें।

Also Read: