India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi In CG: साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को साधने के लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। अपने इस दौरे पर उन्होंने बिलासपुर जिले में आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना (MGANY) का शुभारंभ भी किया है। बता दें कि राहुल गांधी एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। मंच पर राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, मंत्री रविंद्र चौबे समेत अन्य नेता मौजूद रहें।
- भारत सरकार के 90 में से सिर्फ 3 सचिव OBC समाज के
- आवास योजना 1985 में शुरु हुआ था
जाति जनगणना पर समर्थन
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत सरकार के 90 में से सिर्फ 3 सचिव OBC समाज के हैं… किसी को चोट लगती है तो डॉक्टर एक्स-रे कराने के लिए कहता है जिससे पता चल सके कि कितनी चोट लगी है। जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है। इससे पूरे देश को पता चलेगा कि OBC, दलित, आदिवासी, महिला कितने हैं। एक बार यह डेटा सामने होगा तो देश सबको साथ लेकर, सबको भागीदारी देकर साथ चल पाएगा।”
राजीव गांधी ने शुरु किया था
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आवास योजना 1985 में राजीव गांधी जी के समय हीं शुरु किया गया था। उस समय इस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना था। जिसे अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘ का शुभारंभ किया। जिसमें 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही योजना की पहली किस्त की राशि भी हितग्राहियों के खाते में डाली गई।
बिलासपुर संभाग पर खास नजर
बता दें कि बिलासपुर संभाग विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा की नजर से भी काफी महत्वपूर्ण है। बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है। जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट (Bilaspur Seat) आती है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सितंबर महीने में कांग्रेस 3 बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनांदगांव में दौरा किया।
जिसके बाद 21 सितंबर को प्रियंका गांधी दुर्ग में महिला मतदाताओं को साधने पुहंची। जिसके बाद आज 25 सितंबर को राहुल गांधी के बिलासपुर पहुंचे। वहीं 28 सितंबर को एक बार फिर से मल्लिकार्जुन खड़गे की भी छत्तीसगढ़ दौरे की ख़बर है। साल 2018 विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग के 25 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के खाते में 14 सीटें आईं थीं। वहीं बीजेपी को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में कुल चार सीटें गई थी।
Also Read:
- ISRO की नजर अगले लूनर लीप पर टिकी, चांद से पृथ्वी पर सैंपल लाने के मिशन की तैयारी
- खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत का UAPA एक्शन, लिस्ट है तैयार