India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi in karnataka, बेंगलुरु: शनिवार को दिल्ली में अपना बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे। यहां उन्होंने बागलकोट में आयोजित बसवा जयंती समारोह में सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरों से सवाल करना आसान है, लेकिन खुद से सवाल करना मुश्किल है।
राहुल गांधी ने कहा “जहाँ अँधेरा होता है, उसी अँधेरे में कहीं-न-कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अँधेरा था इसलिए बसवा जी अँधेरे में रोशनी बनकर निकले। इंसान यूँ ही रौशनी नहीं देता, वो पहले खुद से सवाल करना पड़ता है। दूसरों से सवाल करना आसान होता है, खुद से सवाल करना मुश्किल होता है।”
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, “ऐसा मत सोचो कि समाज के सामने सच बोलना आसान है। आज हम उनके (बसवेश्वर) के सामने फूल रख रहे हैं लेकिन जब वह जीवित थे, उन्हें डराया गया होगा, उन पर हमला किया गया होगा। वह पीछे नहीं हटे, उन्होंने सच्चाई का रास्ता नहीं छोड़ा। इसलिए आज हम उनके सामने फूल रखते हैं। जो डरता है उसके सामने कोई फूल नहीं रखता है।” इससे पहले वह कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए राज्य के हूबली हवाई अड्डे पर उतरे। यहां उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री और कुछ दिन पहले जगदीश शेट्टार से मुलाकात की। उन्होने संगमनाथ मंदिर का भी दौरा किया।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.