Rahul Gandhi On Adani: सूरत की अदालत से जमानत की अवधि बढ़ाए जाने के चलते एक दिन बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को अडानी कंपनियों में धन के लेन-देन पर फिर से सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि अडानी की सेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?
ये करोड़ों रुपये किसके हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने न्यायपालिका पर दबाव बनाने के बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, मेरा एकमात्र सवाल ये है कि अडानी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं। बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि ये करोड़ों रुपये किसके हैं?
दरअसल, सोमवार को आपराधिक मानहानि मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दी इस दौरान उन्होंने कहा था कि सच्चाई इस संघर्ष में उनका हथियार है राहुल ने एक ट्वीट में लिखा, यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई और मित्र काल के खिलाफ है और इस संघर्ष में, सत्य मेरा हथियार है और सत्य मेरा आश्रय है।
ये था पूरा मामला
मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 23 मार्च को दो साल सजा सुनाई थी। 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में कहा था कि “ललित मोदी, नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी, कैसे सभी चोरों के कॉमन सरनेम मोदी होते हैं। इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी इसी मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाई गई।
3 अप्रैल को राहुल गांधी ने सजा पर रोक और जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी। इसी दौरान राहुल गांधी की लीगल टीम ने कोर्ट में तर्क दिया कि इस मामले में केवल नरेंद्र मोदी ही अपील कर सकते हैं। राहुल गांधी की लीगल टीम ने सजा को चुनौती देते हुए 7 प्रमुख तर्क दिए हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Appeal: सूरत कोर्ट में बोले राहुल गांधी केवल नरेंद्र मोदी ही उनके खिलाफ केस…