संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंडिया न्यूज़ (अंबाला ,Bharat jodo yatra in ambala): मंगलवार को शाहपुर अंबाला से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन शुरू हुआ। सुबह 6 बजे के क़रीब जब यात्रा शुरू हुई तब घना कोहरा और ज़बरदस्त ठंड थी। फिर भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग यात्रा में शामिल हुए।
राहुल गांधी के साथ सुबह के सत्र में मुख्य रूप से चार समूह चले। पहले ग्रुप में दलित बुद्धिजीवी एवं लेखक एसपी सिंह तथा देस हरियाणा पत्रिका के डॉ सुभाष चंद्र थे। इन दोनों ने हरियाणा के सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मुद्दों पर गांधी से बातचीत की। राहुल गांधी ने रुचि लेकर हरियाणा की विशिष्ट संस्कृति और विरासत से जुड़ी बातें सुनी। दूसरे समूह में मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित बेजवाड़ा विलसन थे जिन्होंने सीवर की मैनुअल सफाई के कारण होने वाली मौतों पर बात की। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी ना होने के कारण सफाई के दौरान दम घुटने से हर साल कई सफाई कर्मियों की जान जाती है। राहुल गांधी ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय है और इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आए सुझाव को गंभीरता से सुना और अपने स्तर से प्रयास करने का भरोसा दिया। तीसरा समूह अंबाला और इसके आसपास के साइंटिफिक उद्यमियों का था, जिन्होंने मुख्य रूप से चीन पर निर्भरता कम करने के सुझाव दिए। उनका कहना था कि आज चीन हमें इसलिए आंखें दिखाता है क्योंकि हम उसपर निर्भर हैं। राहुल गांधी ने उनकी बातों पर सहमति जताई और कहा कि हमें डिपेंडेंट नेशन की जगह एक प्रोडक्शन नेशन बनने के लिए काम करना होगा।
सुबह 11:00 बजे कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के संचार विभाग के चेयरमैन जयराम रमेश, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं अन्य नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में लगातार 8 दिन भारत जोड़ो यात्रा हुई है। राज्य के 7 ज़िलों – नूंह, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से होकर यात्रा गुज़री है। कुल मिलाकर हरियाणा में हमने 255 किलोमीटर कवर किया है। 11 तारीख़ से पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। 11 को पूरे दिन सामान्य रूप से यात्रा होगी और 12 को सिर्फ़ सुबह यात्रा होगी, शाम में नहीं होगी, उस दिन यात्री सुबह के सत्र में ही लगातार 25 किलोमीटर चलेंगे। 13 जनवरी को लोहरी के लिए विश्राम का दिन है। 14 को यात्रा फिर से शुरू होगी। 15 जनवरी को राहुल गांधी जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
रमेश ने हरियाणा की ख़राब सड़कों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमें ठंड के साथ-साथ खराब सड़कों का भी सामना करना पड़ा। हरियाणा के 7 जिलों में सड़कें नहीं, गड्ढे दिखे। रमेश ने आगे कहा कि एक समय था जब हरियाणा की सड़कों की मिसाल दी जाती थी। केंद्र सरकार की मीटिंग होती थी तो सबको कहा जाता था कि हरियाणा की सड़कें देखो और अपने राज्य में ऐसी सड़कें बनाओ। आज यहां सड़कों की बेहद ख़राब स्थिति है। जयराम रमेश ने कहा कि मैं खुद इन पर चोटिल हो चुका हूं।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने 11 जनवरी की यात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 6 बजे फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में शीश झुकाने के बाद 6.30 में फ्लैग हेंडओवर सेरेमनी होगी। उनके बाद 7 बजे पदयात्रा शुरू होगी। 10 बजे मंडी-गोबिंदगढ़ के खालसा स्कूल ग्राउंड में मॉर्निंग ब्रेक होगा। वहां से 3:30 बजे फिर पदयात्रा शुरू होगी। शाम का ब्रेक होटल ग्रीनलैंड, खन्ना में होगा।
Also Read: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर और प्रोपेगेंडा ‘ कहने वालो पर, मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.