Top News

राहुल गांधी शुरू करेंगे “भारत जोड़ो यात्रा” का दूसरा फेज,  अरुणाचल से गुजरात तक होगी यात्रा

Second phase of Bharat Jodo Yatra: पहले चरण की सफल “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसके दूसरे चरण की जल्द शुरुआत करने की घोषणा की है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा गत 7 सितंबर को “भारत जोड़ो यात्रा” की कन्याकुमारी से शुरुआत की गई, जो 31 जनवरी को लगभग 3,500 किलोमीटर की पद यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त हुई थी। लगभग 130 दिनों तक चली इस यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी कई अहम राज्यों से होकर गुजरी, जिसमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर शामिल थे। इस दौरान पार्टी के तमाम राज्यों के कार्यकर्ता, नेता समेत कई शिक्षाविद और समाज सेवी यात्रा का हिस्सा बने। 

  • कांग्रेस पार्टी ने की “भारत जोड़ो यात्रा” के दूसरे फेज की घोषणा
  • पूर्व के अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक की जाएगी यात्रा
  • पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण का ऐलान
  • विश्लेषकों ने इस यात्रा को माना अहम

पहले चरण को मिला आपार जनसमर्थन

कांग्रेस नेताओं की माने तो, पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा को आपार जनसमर्थन मिला है। इस पूरे यात्रा के दौरान लाखों लोग इस यात्रा का हिस्सा बने, यात्रा का समर्थन किया, और आगे भी इस तरह को कार्यक्रम को करने का सूझाव दिया। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस मुहिम के दौरान पार्टी को बड़े स्तर पर लोगों से जुड़ने का अवसर मिला, जमीन पर जाकर पार्टी की स्थिति को समझने का मौका मिला और उन सबसे बड़ी बात इस यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में उर्जा भरने में कामयाब रही, जिसका बड़ा असर पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।

“भारत जोड़ो यात्रा” के पहले चरण को लेकर क्या है विश्लेषकों की राय

विश्लेषकों ने यह भी माना है कि इस यात्रा के जरिए व्यक्तिगत रूप से राहुल गांधी में काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं जो पार्टी के भविष्य के लिहाज से काफी अहम है। विश्लेषकों ने यह भी कहा है कि पार्टी के द्वारा बड़े ही उचित समय पर यह फैसला लिया गया। उन्होने कहा कि, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आगामी 2024 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस चुनाव से पार्टी के भविष्य की दशा और दिशा दोनों तय हो सकती है। हालांकि विश्लेषकों का यह भी मानना था कि इसके समापन का समय जरूर समझ से बाहर था क्योंकि आप देखें तो यह लोकसभा चुनाव के ठीक 11-14 महीने पहले समाप्त हो गया।

कैसा होगा “भारत जोड़ो यात्रा” का दूसरा फेज

जब हमलोग “भारत जोड़ो यात्रा” के दूसरे चरण की बात कर रहे हैं तो यह जानना काफी अहम हो जाता है कि आखिर इसकी जरूरत कैसे महसूस हुई। आपको बता दें कि “भारत जोड़ो यात्रा” की जब शुरुआत की घोषणा की गई तब इसके रूट को लेकर काफी चर्चाएं हुई। “भारत जोड़ो यात्रा” के पहले चरण के रूट में उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, गुजरात और नार्थ ईस्ट जैसे राज्यों को रूट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि बाद में कांग्रेस नेताओं की ओर से इससे कारण भी बताए गए। दरअसल, कांग्रेस पार्टी को यात्रा से पहले एक बात खटक रही थी कि क्या यात्रा को जनता का समर्थन प्राप्त होगा या नहीं। हालांकि जो इसके परिणाम मिले, उसने इसके दूसरे फेज को शुरू करने पर पार्टी को मजबूर कर दिया  है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

3 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

4 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

4 hours ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

4 hours ago

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

5 hours ago