India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On Karnataka Assembly Election:कर्नाटक में जनसभा को संबोधीत करते हुए राहुल गांधी ने भारती जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर 51 बार आक्रमण किया। पहले आप ये बताए कि कर्नाटक भ्रष्टाचार के बारे में आपने क्या किया या जांच कर कितने लोगों को जेल में डाला। बता दें कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।

बता दें कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “आप सब ने कहा कि कर्नाटक की सरकार 40% कमीशन चोरी की। जहां भी देखो घोटाला ही घोटाला। MLA का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा जाता है और बीजेपी का MLA कहता है कि सीएम की कुर्सी 2500 करोड़ में खरीदी जा सकती है। कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ वो 6 साल के बच्चे को मालूम है।पिछले 3 साल से बीजेपी की सरकार है और पीएम मोदी को भी कर्नाटक के भ्रष्टाचार के बारे में मालूम होगा। आपने कहा था कि डबल इंजन चोरी हुई है तो मोदी जी आप बताए कि 40% का कौन से इंजन को कितना मिला?”

राहुल गांधी ने आगे कहा “प्रधानमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने मेरे ऊपर 51 बार आक्रमण किया। पहले आप ये बताए कि कर्नाटक भ्रष्टाचार के बारे में आपने क्या किया या जांच कर कितने लोगों को जेल में डाला। मैंने लोकसभा में भ्रष्टाचार का सवाल उठाया तो मुझे लोकसभा से अयोग्य ठहरा दिया और जो यहां भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनके खिलाफ प्रधानमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करते।”

ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा को बताया आतंक वाली सरकार, जानें क्या कहा?