India News (इंडिया न्यूज़), Rahul in Ladakh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त लद्दाख के दौरे पर हैं। आज 20 अगस्त को उन्होंने पूर्व पीएम  और अपने पिता राजीव गांधी को पैंगोंग त्सो के तट में श्रद्धाजंली अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने लद्दाख के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे (लद्दाख के लोग) प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।

पवन खेड़ा ने किया राहुल का समर्थन

वहीं इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस बात का समर्थन किया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हर प्रदेश चाहता है कि वहां की सरकार संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से चले। राहुल गांधी ने जो कहा कि वहां के लोगों का यह संवैधानिक अधिकार है और जिस तरह से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है यह कई सवाल खड़े करता है।

बता दें कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में, भारत की संसद ने जम्मू काश्मीर पुर्नगठन अधिनियम पारित किया गया। जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश बना। इसके बाद 2019 से अब तक लद्दाख में उप-राष्ट्रपति का ही शासन है।

राहुल ने चीन के संबंध में सरकार को घेरा

वहीं राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन से सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लद्दाख में चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Congress: कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी का किया ऐलान, G-23 गुट के नेताओं में शशि थरूर को मिली जगह