ADVERTISEMENT
होम / Top News / गोरखपुर: मुर्गा कटाने वाले चाकू से राहुल यादव की हत्या, 24 घंटे में दो गिरफ़्तार

गोरखपुर: मुर्गा कटाने वाले चाकू से राहुल यादव की हत्या, 24 घंटे में दो गिरफ़्तार

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : December 21, 2022, 10:32 am IST
ADVERTISEMENT
गोरखपुर: मुर्गा कटाने वाले चाकू से राहुल यादव की हत्या, 24 घंटे में दो गिरफ़्तार

rahul murder

इंडिया न्यूज़ (गोरखपुर, Rahul yadav murder in gorakhpur): गोरखपुर जिले के बेलीपार इलाके के जुड़ापुर गांव में राहुल यादव की चाकू घोंपकर बदमाशों ने हत्या कर दी, बीच-बचाव करने गए दो युवक भी चोटिल हो गए, आरोप है कि पुरानी रंजिश में गांव के ही युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है, आरोपी चिकन की दुकान चलाते हैं, दोनों ने मुर्गा काटने वाले चाकू से वारदात की है।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में एक महिला भी है, पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के ऊपर केस दर्ज किया है।

राहुल यादव ड्राइविंग करके परिवार का भरण-पोषण करता था, उसकी गांव के ही दो भाइयों संतोष व किरन निषाद से पुरानी रंजिश है, दोनों से पहले भी राहुल की मारपीट हुई थी और बेलीपार पुलिस ने केस दर्ज कर चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी, सोमवार को एक बार फिर राहुल का आरोपियों से विवाद हो गया।

बीच-बचाव करने वाला भी घायल

आरोपियों ने मुर्गा काटने वाले चाकू से राहुल यादव पर हमला कर दिया, बीच-बचाव करने गए रूपेश और अन्नू भी चोटिल हो गए, गंभीर हालत में गांव वाले उसे लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, रास्ते में ही राहुल की मौत हो गई, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।

राहुल की तीन बहनें व दो भाई हैं, बहनों की शादी हो चुकी है, राहुल की शादी नहीं हुई थी, छोटा भाई 15 वर्षीय रोहित ग्यारहवीं का छात्र है, राहुल के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, घर में दादा रामसूरत व दादी लालजोता देवी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है, राहुल ड्राइविंग करके जीवन यापन करता था।

घटना पर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा, कि पुराने विवाद में चाकू से हमला किया गया, जिसमें युवक की मौत हो गई, पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:

gorakhpur policeuttar pradesh policeउत्तर प्रदेश पुलिसगोरखपुर समाचार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT