होम / Maharashtra Heavy Rainfall: नागपुर में बरसात की मार, डूबा शहर, NDRF तैनात

Maharashtra Heavy Rainfall: नागपुर में बरसात की मार, डूबा शहर, NDRF तैनात

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 23, 2023, 2:44 pm IST
Maharashtra Heavy Rainfall: नागपुर में बरसात की मार, डूबा शहर, NDRF तैनात

Maharashtra Heavy Rainfall

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Heavy Rainfall, महाराष्ट्र: देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र का नागपुर भी अछूता नहीं है। यहां बीते शुक्रवार रात को आसमान से आफत बरसने लगी। जानकारी है कि देर रात से यहां भारी बारिश हो रही थी। जिससे शहर के कई इलाके पानी से सराबोर हो गए हैं। हालात इतने खराब हैं कि बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बुलानी पड़ गई। इसके साथ ही प्रशासन की भी नींद उड़ गई। भारी बारिश ने कई जगहों की सड़कों को स्विमिंग पूल बना दिया है ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

निचले इलाकों में बाढ़ जैसा मंजर

मौसम विभाग की मानें तो नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे तक 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जिसके कारण कई इलाके पानी से लबालब हो गए हैं। सड़कों पर पानी ही पानी ही नजर आ रहा है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

Also Read:- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT