India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Laal Diary: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों का समय बचा है। इससे पहले एक बार फिर लाल डायरी के कुछ और पन्ने सामने आए हैं। इन पन्नों के हवाले से गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने इस बार कांग्रेस को घेरा है। उन्होंने बताया कि इस लाल डायरी में सोनिया गांधी के भाई का भी जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी की केवल दो बहने हैं तो डायरी में किस भाई के बारे में लिखा है?
राजेंद्र गुढ़ा ने इस लाल डायरी के हवाले से और कई राज का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि डायरी में लिखा है कि होटल शिव विलास के मालिक के बेटे के समारोह में सोनिया गांधी के भाई भी आए थें। गुढ़ा के मुताबिक ओएसडी शशिकांत शर्मा को इसी भाई को मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात कराने के लिए कहा गया था।
वही गुढ़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो कोई भाई नहीं दलाल था। इसी के साथ गुढ़ा ने प्रियंका गांधी से जुड़े एक शख्स को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी से जुड़े एक शख्स की फरारी गहलोत ने राजस्थान में कटवा दी। उसे होटल में भी ठहराया गया।
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस लाल डायरी में भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की जनता के सामने अपने चेहरे पर आवरण लगा रखा है। इन्होंने कई अनैतिक काम और भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने भी राजस्थान में दलाल अपराधी को रोकने का काम किया है, वो सब इसमें है। अरबों रुपए के खनन मामले में सीएम गहलोत पहले काम बंद करवा देते हैं, फिर कहते हैं एनओजी नहीं है। उसके बाद एनओसी दिलवाकर इसे चलवा देते हैं।
Also Read:
Here’s your requested Hindi news article with a subheadline: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के…
यहां आपकी मांगी गई हिंदी समाचार लेख को उप-शीर्षक (subheadline) के साथ प्रस्तुत किया गया…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…
India News (इंडिया न्यूज़) UP Waqf Board: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी…