India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है, ऐसे में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ दौरे जारी कर दिए है। इसी कड़ी में आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी आज बाड़मेर के बायतु में सभा को संबोधित करेंगे।
त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण
राजनीतिक विशेषज्ञयों ने बताया कि पीएम यहां से जोधपुर की लगभग 33 सीटों निशाना साधने की कोशिश करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राजस्थान में बीजेपी चुनावी मैदान में दम भर रही है। गौरतलब है कि बाड़मेर की ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण बन रहे है।
पिछले गलतियों को सुधारने की कोशिश में बीजेपी
बाड़मेर में 07 विधानसभा सीटों में से 2018 विधानसभा चुनाव में 06 पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। ऐसे में बीजेपी इस पर जोर-शोर से यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः-
- Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से हुईं परेशान सोनिया गांधी, डॉक्टरों की राय पर हुई जयपुर शिफ्ट
- Israel-hamas war: भयावह हुआ युद्ध, लाखों लोगों का गाजा से पलायन