होम / Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से हुईं परेशान सोनिया गांधी, डॉक्टरों की राय पर हुई जयपुर शिफ्ट

Delhi Air Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से हुईं परेशान सोनिया गांधी, डॉक्टरों की राय पर हुई जयपुर शिफ्ट

Rajesh kumar • LAST UPDATED : November 15, 2023, 7:45 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और तेज हो गई है। अब इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अचानक बिना किसी चुनावी कार्यक्रम के जयपुर पहुंच गईं। इनकी इस तरह के दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इस बार सोनिया गांधी का विधानसभा चुनाव में कोई भी चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी मिली है कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण कांग्रेस नेता सोनिया गांधी जहरीली हवा से बचने के लिए कुछ दिन जयपुर में ही रहेंगी।

सोनिया गांधी अस्थमा की मरीज

बता दें कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवंबर की सुबह शांतिवन स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं सोनिया गांधी ने मास्क पहना हुआ था। उनके साथ इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) स्तर खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने सोनिया के लिए दिल्ली की ज़हरीली हवा को खतरनाक बताया था। हालांकि, पिछले काफी समय से सोनिया गांधी अस्थमा की मरीज हैं।

प्रदुषण की वजह से पहले भी जा चुकी दिल्ली से बाहर

ऐसा पहली बार नहीं है जब दिल्ली में प्रदूषण के चलते सोनिया गांधी राजधानी दिल्ली बाहर जा रही हों। इससे पहले भी डॉक्टरों की सलाह पर साल 2020 में सोनिया गांधी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के बाद गोवा शिफ्ट हो गईं थीं। बता दें कि राजस्थ्ज्ञान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT