India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीति की बिसात बिछ चुकी है। इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री पद की मजबूत दावेदार माने जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे एक बड़ा संकेत दिया है। वसुंधरा ने शुक्रवार को अपने बयान में जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे व सांसद दुष्यंत राजे की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि ‘उन्हें लगता है कि वह अब रिटायर हो सकती हैं।’
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एक जनसभा संबोधित कर रहीं थी। जिसमें उन्होनें अपने बेटे और झालावाड़-बारण सीट से लोकसभा सांसद दुष्यंत को संबोधित किया। पिछले कुछ महीने से बीजेपी के चुनाव जीतने की सूरत में पांच बार की सांसद और चार बार की विधायक वसुंधरा की भूमिका को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
मैं रिटायर हो सकती हूं..
जनसभा में वसुंधरा ने बीते तीन दशक में हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को उल्लेख किया। जिसके तहत सड़कों, जलापूर्ति परियोजनाओं और वायु व रेल कनेक्टिविटी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ‘आज लोग पूछ रहे हैं कि झालावाड़ कहां है। लोग यहां निवेश करना चाहते हैं। बेटे का भाषण सुनने के बाद उन्हें लगता है कि वह रिटायर हो सकती हैं। मुझे लग रहा है कि अब मैं रिटायर हो सकती हूं।’
वसुंधरा राजे, ( Image Source : Vasundhara Raje x official ac )
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा। वसुंधरा ने सरकारी भर्तियों के प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कहा कि राजस्थान फिर से नंबर एक राज्य तभी बनेगा, जब जनता बीजेपी को आगे ले जाने का काम करेगी।’
जान लें कि वसुंधरा राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को झालावाड़ सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-