India News ( इंडिया न्यूज़ ) CM Ashok Gehlot : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब महंगाई राहत कैंप के बाद एक और बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में उम्मीद जगी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने फोन को चार्ज रखें। कहा था कि फिर खुलेगा पिटारा, चमकेगा नया सितारा। इसके साथ ही उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक दिया था जो कि जन सम्मान राजस्थान के नाम से बनी हुई है। अब एक बार फिर सीएम गहलोत ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि फुल रखो चार्जिंग का निशान क्लिक कर पाए आगे का ज्ञान और जब इस लिंक पर क्लिक किया जाता है तो जन सम्मान राजस्थान के नाम से एक वेबसाइट खुल कर आती है, जिसमें लिखा है जल्द आ रहा है आपके लिए कुछ खास, साथ ही इसमें लोगों से नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगे गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने फैसलों से कई बार चौंकाते आ रहे हैं और इस बार इस सोशल मीडिया पोस्ट और वेबसाइट के जरिए कुछ सरप्राइस देने जा रहे है। वही लोगों में इसके बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है। बता दें कि पिछले दिनों भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक कहा था कि रात को 9:45 पर कुछ बड़ी घोषणा करेंगे और उसके बाद उन्होंने मुफ्त बिजली का दायरा बढ़ाकर आमजन को बड़ी राहत दी थी, माना जा रहा है कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत फिर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। वहीं 30 जून को महंगाई राहत कैंप की समय सीमा समाप्त हो रही है। हालांकि माना जा रहा है कि सीएम गहलोत आमजन को राहत पहुंचाने वाले इस कैंप की समय सीमा बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.