केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की राजौरी में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। इतना ही नहीं शाह ने कहा पिछले एक से डेढ़ सालों में जम्मू में जितने भी आतंकी हमले हुए है, उन सबकी जांच भी एनआईए करेगी और इस जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच में सक्रियता से सहयोग करेगी।
शाह ने कहा, “हमने कल राजौरी घटना की जांच एनआईए को सौंप दी है।” आपको बता दें की जम्मू के राजौरी जिले में 1 और 2 जनवरी को दो आतंकी हमले हुए थे जिसमें सात लोगों की मौत और 14 लोग घायल हो गए थे। साथ ही साथ अमित अपने दौरे पर सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की।
गृह मंत्री ने कहा ”हमने चर्चा की है कि सुरक्षा ग्रिड को और कैसे मजबूत किया जाए। सुरक्षा एजेंसियों ने मुझे बताया कि वे किसी भी स्थिति से निपटने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं”
अमित शाह एक दिवसीय दौरे और आतंकी हमलों के प्रभावित परिवारों से मिलने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर गए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वहां नहीं जा सके।
उन्होंने कहा ”हालांकि, मैंने फोन पर सात पीड़ितों में से प्रत्येक के परिवार के सदस्यों से बात की है। परिजनों ने कहा कि वे आतंकियों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उनसे इस तरह की बातें सुनना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है,”
Sambhal History: संभल प्रशासन अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के साथ एक पुरानी बावड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),himachal news:पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ी राज्यों…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Weather Update: अजमेर में आज और कल हल्की बारिश और…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने…
Nighttime Cough Relief Tips: क्यों रात में सबसे ज्यादा उठती है खांसी डॉक्टर ने बताया…