इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटें, कर्नाटक और राजस्थान से 4-4 सीटें एवं हरियाणा से 2 सीटें हैं। थोड़ी ही देर में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।
निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन के बीच कांटे की टक्कर है। लेकिन इस बीच रिटर्निंग आफिसर आर.के. नांदल सवालों के घेरे में आ गए हैं। आरके नांदल की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कहा है कि रिटर्निंग आफिसर नांदल निष्पक्ष चुनाव करवाते नहीं दिख रहे। आर.के. नांदल कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काम करते दिख रहे हैं।
इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने की मांग की है। आरोप है कि उक्त दोनों विधायकों ने अपना वोट डालने के बाद पर्यवेक्षक के अलावा दूसरों को भी अपना वोट दिखाया। ऐसे में नियमानुसार इन दोनों के वोट रद्द होने चाहिए।
वहीं आज शाम 5:30 बजे बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन इलेक्शन कमिशन के दफ्तर जाकर के मुलाकात करेगा। इस डेलिगेशन में मुख्य रूस से केंद्रीय मंत्री एमए नकवी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघावल और जितेंद्र सिंह मौजूद होंग।
गौरतलब है कि रिटर्निंग आफिसर आर.के. नांदल पिछले राज्यसभा चुनाव में भी विवादों में रहे थे। 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान स्याही कांड का मामला जोर शोर से उछला था। इसको लेकर आर.के. नांदल काफी चर्चा में रहे थे। 2016 में राज्यसभा वोट के दौरान पेन बदल गया था। वहीं कांग्रेस के 14 वोट भी रद्द हो गये थे। इसके बाद चुनाव आयोग ने नांदल के खिलाफ जांच बिठाई थी।
गौरतलब है कि राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक में वोटिंग है। महाराष्ट्र से राज्यसभा की 6 सीटें, कर्नाटक और राजस्थान से 4-4 सीटें एवं हरियाणा से 2 सीटें हैं। चारों ही राज्यों में टक्कर का मुकाबला है।
सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। इसी कारण चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही है। कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था।
ये भी पढ़े : कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…