इंडिया न्यूज:(Rakhi Sawant Dance) टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से बीते दिनों चोरी चुपके से शादी कर ली थी, शादी के बाद से लगातार राखी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर से राखी सुर्खियों में छा गई है।
राखी ने रखा पहला रोजा
दरअसल जैसा की हम जानते है की राखी ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह कर इस्लाम अपना कर राखी से फातिमा बन गई हैं, इसलिए उन्होंने इस साल नेकी और रहमतों का पवित्र महीना यानी रमजान शुरू होते ही राखी ने अपना पहला रोजा रखा था और नमाज भी पढ़ी थी। जिसकी विडियो राखी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
जिसके बाद अब राखी ब्लैक डीप नेक टॉप और जींस में ‘दुपट्टा मेरा’ गाने पर गजब के एक्सप्रेंशस देते हुए कभी जमीन पर लेटकर तो कभी दीवार के सहारे से बोल्ड स्टेप्स में डांस करके बुरी फंस गई हैं। राखी का यह बोल्ड डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही इंटरनेट युर्जस कमेंट कर उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे है। और उन्हें याद दिला रहे है कि वे कल तक रमजान में रोजा रखने की बात कह रही थीं और अब इस तरह के वीडियो बना रही हैं।
राखी का बोल्ड डांस वीडियो देखें
राखी का वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, लो आ गईं अपने असली केरेक्टर में। वहीं एक दूसरे युर्जर ने कमेंट कर लिखा आप रमजान रोजे रखकर ये सब करती हैं प्लीज इस्लाम के नाम पर ये सब ड्रामा न करें।
Also Read: ‘सिटाडेल’ का नया ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करती दिखीं देसी गर्ल