India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir: 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। जिसके लिए पूजा पाठ 16 जनवरी से ही शुरु हो चुका है। इससे पहले अनुभवी वैदिक कर्मकांड (अनुष्ठान) विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित ने मंगलवार को साफ कर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान होंगे।
आचार्यों की एक टीम
बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के प्रमुख आचार्य हैं। जो कि देखरेख, समन्वय और संचालन काशी के विद्वान और पुजारी गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ 121 आचार्यों की एक टीम के साथ करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पीएम लंबे समय तक नहीं रुक सकते। इसलिए अन्य लोग यजमान के रूप में उनकी सहायता करेंगे।
प्रमुख आचार्य पर फूलों की बरसा
बता दें कि दीक्षित मंगलवार को अपने आवास से अयोध्या के लिए निकलें। इस दौरान घर से निकलते ही लोगों ने उनके उपर फूलों की बरसा शुरु कर दी। उनके आवास से गोलघर तक ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगें। दीक्षित ने कहा, “Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए थे और ‘जलयात्रा’ चल रही थी। मैं वैदिक विद्वानों और कर्मकांडियों (अनुष्ठान पुजारियों) की टीम में शामिल रहूंगा। वहीं उन्होंने बताया कि ‘यजमान प्रायश्चित’ अनुष्ठान बुधवार को किया जाएगा। ”
Also Read:
- Ram Mandir: आज मंदिर में रामलला का आगमन, जानें किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम
- CM Mamata Banerjee: सीएम बनर्जी का बड़ा दावा, अगर कोई ये साबित कर दे तो दे दूंगी इस्तीफा
- Ram Mandir: आज प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन, परिसर में रामलला की मूर्ति को कराया जाएगा भ्रमण, जानें अपडेट