इंडिया न्यूज़ : आईपीएल 2023 में आज सोमवार आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने – सामने होने वाली है। बता दें, पिछले मुकाबले में कोलकाता ने बड़े आरसीबी को बड़े अंतर से हराया था। ऐसे में आरसीबी फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ गुजरात के लिए बड़ी मुसीबत है कि उसने दोनों मैच घर में ही जीते हैं। दोनों टीमें में बड़े -बड़े पॉवर हिटर्स हैं ऐसे में चिन्ना स्वामी के मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है।
बता दें, अब तक के रिकॉर्ड पर जाएँ तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की बाउंड्री छोटी है और इस वजह से पावर हिटर्स के लिए बल्ला घुमाने का पूरा मौका होता है। आरसीबी की बात करे तो दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस फॉर्म में हैं जबकि लखनऊ के पास भी केएल राहुल और काइली मेयर्स जैसे हिटर्स है। मालूम हो, चिन्नास्वामी ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 183 है। इससे स्पष्ट होता है कि मैच हाई स्कोरिंग रहेगा।
बता दें, आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले होगा। अगर आप टीवी पर मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण देख सकते है। मालूम हो, इस बार आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, भोजपुरी, गुजराती जैसी भाषाओं में हो रही है। ऐसे में आप मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर मैच का आनंद उठा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.