ADVERTISEMENT
होम / Top News / RCB vs LSG Live: लखनऊ के सामने 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, कोहली, फाफ और मैक्सवेल का गरजा बल्ला

RCB vs LSG Live: लखनऊ के सामने 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, कोहली, फाफ और मैक्सवेल का गरजा बल्ला

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 10, 2023, 10:05 pm IST
ADVERTISEMENT
RCB vs LSG Live: लखनऊ के सामने 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य, कोहली, फाफ और मैक्सवेल का गरजा बल्ला

Photo: IPL

खेल डेस्क/नई दिल्ली (RCB vs LSG Live: All the three batsmen of RCB’s top three performed brilliantly today to take the team to a big total): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आज अपने होम ग्राउंड का पूरा फायदा उठाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। आरसीबी के टॉप तीन के तीनों ही बल्लेबाजों ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया।

  • कोहली, फाफ और मैक्सवेल की रॉयल बैटिंग
  • मार्क वुड रहे सबसे किफायती

कोहली, फाफ और मैक्सवेल की रॉयल बैटिंग

आरसीबी की सलामी जोड़ी विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने आज अपने रंग स्पष्ट कर दिए थे। पहले विकेट के लिए कोहली और फाफ ने 96 रनों की साझेदारी की। विराट ने आज अपने फॉर्म को कायम रखते हुए 138 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए।

वहीं कोहली का बेहतरीन साथ देते हुए कप्तान फाफ 171 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 79 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने हाथ खोले और इस टूर्नामेंट में पहली बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 203 की स्ट्राइक रेट से मात्र 29 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 59 रन बनाए।

मार्क वुड रहे सबसे किफायती

आज एलएसजी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था जिसमें से सबसे किफायती इन फॉर्म गेंदबाज मार्क वुड रहे। वुड ने अपने चार ओवर की स्पले में 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं दो ओवर में 18  रन देकर एक विकेट अमित मिश्रा ने भी चटकाया।

जयदेव उनदकट सबेस मंहगे साबित हुए। आज उनदकट ने सिर्फ दो ओवर फेंके और दो ओवरों में उनदकट ने 27 रन खर्च किए। इसके अलावा आवेश खान ने भी अपने चार ओवर की स्पेल में 53 रन खाए। कृणाल पंड्या 35 और रवि बिश्नोई ने 39 रन दिए।

ये भी पढ़ें :- IPL 2023 Points Table: जानिए किस टीम का है पॉइंट्स टेबल में दबदबा,कौन सी टीमें अबतक खाता खोलने में रही हैं नाकाम

 

 

Tags:

IPLIPL 2023IPL 2023 LiveIPL Live Scorercb vs lsgrcb vs lsg live score

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT