संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोलकाता में इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े होने के संदेह में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दोनों को कोलकाता से हावड़ा को जोड़ने वाले विद्यासागर सेतु से गिरफ्तार किया है। जानकारी दें, दोनों संदिग्धों की पहचान मोहम्मद सद्दाम और सईद अहमद के तौर पर हुई है। दोनों पर कोलकाता के पूर्वी ढलान से आईएस में मुस्लिमों की भर्ती करने, हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक जमा करने और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के आरोप लगे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसटीएफ कई दिनों से सद्दाम और सईद पर नजर रखी हुई थी। खूफिया एजेंसियों को इनपर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। एजेंसियों को मुखबिरों से जानकारी मिली कि दोनों खिदिरपुर में किसी गुप्त बैठक में शामिल होने के लिए निकले हैं। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने बाइक पर जा रहे सद्दाम और सईद को विद्यासागर सेतु से गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, इनके घर से डेबिट कार्ड, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप और जिहाद को बढ़ावा देने वाले सबूत मिले हैं। इन सबकी जाँच की जा रही है।
Two persons – Md. Saddam and Sayeed Ahmed – have been arrested from the eastern slope of Vidyasagar Sethu, Kolkata for recruiting young Muslim youths and collecting arms ammunition and explosives and to raise funds for terror: West Bengal STF pic.twitter.com/lSRuHQA3Bb
— ANI (@ANI) January 7, 2023
पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोलकाता की निचली अदालत ने उन्हें 19 जनवरी तक एसटीएफ की कस्टडी में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी में एक आलिया यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा उसके साथ रहता था।
आपको बता दें, शुरुआती जाँच से पता चला है कि दोनों आईएस में शामिल करने के लिए मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवॉश कर रहे थे। साथ ही अपने नेटवर्क को बड़ा करने के लिए धन जुटा रहे थे। दोनों मुस्लिमों को देश के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और पोस्ट शेयर करते थे। अधिकारियों को शक है कि कुछ नौजवान उनके बातों में आ गए हैं। एजेंसियों को शक है कि उनके पीछे किसी बड़े इस्लामी आतंकी संगठन का हाथ है जो पाकिस्तान या किसी अन्य देश से ऑपरेट कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.