IP College Bharti 2023: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये खबर खास है। इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर पर निकाली गयी भर्ती। बता दें कि इसमें भर्ती 02 मई से ही शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 29 मई 2023 तक है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आईपी कॉलेज में 123 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता
इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होना अनिवार्य है। जिसमे उम्मीदवार का कम से कम 55 प्रतिशत चाहिए। साथ ही आवेदक यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा पास किया हो और यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री होने पर भी आवेदन कर सकता है।
सलेक्शन प्रक्रिया
इन पदों के भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का सलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों के द्वारा भेजे गये अपना डॉक्यूमेंट के आधार पर भर्ती करायी जाएगी। उसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्टेड में कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।