BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है। बीएसएफ में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर। इसके लिए 22 अप्रैल यानी आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है, जिसके लिए 247 पदों पर भर्ती की जानी है इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अंतिम तिथि यानी 22 मई 2023 तक बीएसएफ पे आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इसने भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में कुल 60 प्रतिशत के साथ 12वी की परिक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास 2 साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI का भी सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
आयु सीमा
BSF में भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष 25 वर्ष के बीच में होना जरूरी है। अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आयु में छूट सरकारी आदेशों के बाद दिया जाएगा।
अंतिम तिथि
इसमें भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 22 अप्रैल 2023 से लेकर इसकी अंतिम तिथि 12 मई 2023 है।
सैलरी
उम्मीदवारों को इस भर्ती के बाद चयन होने पर-7 वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल 4 के जरिए इसकी वेतन राशि 25500 रुपए से लेकर 81100 रुपए के बीच में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- करना चाहते है लाइब्रेरियन के पद पर नौकरी, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें