IBPS Clerk Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) में क्लर्क के पदों पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवकर लेकर आया है। जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2023 से यानी आज से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 तक तय किया गया है। आवेदक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आईबीपीएस में क्लर्क के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसका न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना जरुरी है और अधिकतम आयु 28 वर्ष साथ इसके लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भर्ती के नियमानुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन फॉर्म का प्रक्रिया पु्र्ण करने के लिए आवेदको के लिए फीस तय की गई है। जिसमें जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 850 है। एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 175 आवेदन शुल्क तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर आपको Click here for New Registration के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद आप मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन पत्र भर लें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़े- SSC MTS Exam 2023: 1558 पदों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार की परीक्षा का आवेदन प्रक्रिया शुरू