India News (इंडिया न्यूज), Retail Inflation: देश में फेस्टीवल सीजन जारी है। इसी बीच भारतीयों के लिए एक अच्छी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। जुलाई 2023 के बाद लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स घटकर 4.87 फीसदी पहुंच गई। सितंबर महीनें ये 5.02 फीसदी, अगस्त महीने में 6.83 फीसदी और जुलाई में 7.44 फीसदी पर पहुंच चुकी थी।

  • 4 फीसदी के पास स्थिर रखने की कोशिश
  • जुलाई में 7.44 फीसदी पर महंगाई दर

ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर ज्यादा

सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा खुदरा महंगाई दर डेटा जारी किया गया है। जिसके मुताबिक खाद्य महंगाई दर में दिरावट देखी गई है। इस महीने खाद्य महंगाई दर 6.61 फीसदी रही। सितंबर में 6.62 फीसदी रही थी। वहीं ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 5.12 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं ग्रामिण इलाकों में खाद्य महंगाई दर 6.71 फीसदी दर्ज किया गया। खुदरा महंगाई दरऔर खाद्य महंगाई दर दोनों ही ग्रामीण इलाकों में ज्यादा है।

रेपो रेट में कटौती

आरबीआई की ओर से इस महंगाई दर को 4 फीसदी के पास स्थिर रखने की कोशिश करेगी। इसके बाद हीं मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में किसी भी प्रकार की कटौती पर विचार किया जाएगा। बता दें कि इजरायल – हमास युद्ध के बाद भी कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है। जिसके कारण अब खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आ गई है।

Also Read: