ADVERTISEMENT
होम / Top News / देश के दूसरे CDS बने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

देश के दूसरे CDS बने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 28, 2022, 7:31 pm IST
ADVERTISEMENT
देश के दूसरे CDS बने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

Lt. Gen Anil Chauhan

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Lt. Gen Anil Chauhan: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया है। बता दें कि पिछले साल हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से ही यह पोस्ट खाली पड़ी थी। जिसके बाद अब करीब 10 महीने बाद सरकार ने अगले सीडीएस की नियुक्ती की है। रावत देश के पहले सीडीएस भी थे।

विभाग के सचिव के रूप में भी करेंगे कार्य

रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है। वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।

हेलिकॉप्टर हादसे में गई थी रावत की जान

ज्ञात रहे कि बीते वर्ष 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सेना के जवान सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन एयरबेस के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए थे। हेलिकॉप्टर के अपने गंतव्य तक पहुंचने के कुछ मिनट पहले सुलूर एयरबेस कंट्रोल रूम का हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था और विमान हादसे का शिकार हो गया था।

13 अन्य लोगों की भी हादसे में गई थी जान

दुर्घटना से पहले स्थानीय लोगों द्वारा कैप्चर किए गए हेलीकॉप्टर के दृश्यों से पता चला था कि हेलिकॉप्टर कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और बादल छाए हुए थे। दुर्घटना में मारे गए 13 अन्य लोगों में बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और पायलट ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी ने गहलोत के प्रति जाहिर की नाराजगी, मुलाकात का नहीं दे रहीं समय

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ ने पत्नी के शेयर भी कर दिए थे अर्पिता के नाम, बहन को दिलाई थी सरकारी नौकरी

ये भी पढ़ें : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव: अब दिग्विजय सिंह भी उतरे मैदान में, शुक्रवार को कर सकते हैं नामांकन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT