India News (इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बिहार के RJD विधायक भाई वीरेंद्र का एक विवादित बयान सामने आया है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर एक विवादित बयान दिया है। भाई वीरेंद्र ने गिरिराज सिंह के हिंदू होने पर सवाल उठाया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि गिरिराज सिंह असली हिंदू हैं ही नहीं।
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा?
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि गिरिराज सिंह असली हिंदू हैं ही नहीं। ये अंग्रेजों के दलाल के बेटे हैं और जो अंग्रेज का दलाल होगा उसका बेटा कभी हिंदुस्तान से प्रेम नहीं कर सकता।
आपको बता दें, इससे पहले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। भाई वीरेंद्र ने कहा था कि 2024 में देश का प्रधानमंत्री बिहार से बने और पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार पूरी तरह से योग्य हैं।
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी को कांग्रेस मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में नहीं देगी एक भी सीट