होम / RLP Candidate List : RLP ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं और 10वीं लिस्ट, राजस्थान के रण में उतारे इतने प्रत्याशी

RLP Candidate List : RLP ने जारी की उम्मीदवारों की 9वीं और 10वीं लिस्ट, राजस्थान के रण में उतारे इतने प्रत्याशी

Reepu kumari • LAST UPDATED : November 6, 2023, 9:59 am IST

Hanuman Beniwal (PC: X (Twitter))

India News (इंडिया न्यूज़), RLP Candidate List : विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। इसी बीच राजस्थान में आज यानि सोमवार (6 नवंबर) की सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने  9वीं और 10वीं लिस्ट जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है। जिसके तहत  RLP ने 11 उम्मीदवारों के नाम के सस्पेंस को खत्म कर दिया है। आज जो RLP की 9वीं लिस्ट सामने आई है उसमें 6 प्रत्याशियों का नाम था।

इस लिस्ट के तहत;

  1. सीकर से सीताराम नायक,
  2. बाड़ी से रम्बो कुमारी गुर्जर,
  3. मांडलगढ़ से भैरूलाल गुर्जर,
  4. बेंगू से नरेश फौजी,
  5. झोटवाड़ा से जीवण राम सुंडा
  6. उदयपुरवाटी से विकास गिल को टिकट मिला है।

पार्टी की ओर से इसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई। 10वीं सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम थे जिसके तहत;

  1. डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल,
  2. मकराना से अमरा राम चौधरी,
  3. पाली से डूंगर राम पटेल,
  4. निम्बाहेड़ा से शंभु लाल जाट
  5. अंता से करामत को उम्मीदवार बनाया हैं।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब तक 73 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम से पर्दा उठाया गया है। बीते रविवार को भी पार्टी ने एक के बाद एक तीन लिस्ट को जारी किया था। जिसके तहत

  • 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बताए थे।
  • जबकि सातवीं लिस्ट में पार्टी ने बीजेपी के दो पूर्व विधायकों जालम सिंह रावलोत और तरुण राय कागा को शिव और चौहटन से उम्मीदवार बनाया है।
  • धोद से कांग्रेस पार्टी के विधायक परसाराम मोरदिया के बेटे महेश मोरदिया को टिकट दिया। परसाराम कांग्रेस से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का रुख किया।

जान लें कि सूबे में 25 नवंबर को मतदान होने वाला है। चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को अन्य चुनावी राज्यों के नतीजे के साथ जारी किए जाएंगे।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT