खेल डेस्क/नई दिल्ली : (RR vs SRH Live: At the time of writing the news, SRH is 31/2 in 6.3 overs): आईपीएल के 16वें सीजन के चौथे मैच में आज राजस्थान रॉयल (आरआर) के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल को आज पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला जिला राजस्थान के टॉप तीन बल्लेबाज यशसवी जायसवाल, जॉस बटलर और संजू सैमसन ने दोनों हाथों से लपका। तीनों ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 203 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
आईपीएल की पिछले सीजन यानी आईपीएल 15 की तरह इस बार भी राजस्थान रॉयल पहली मैच में ही 200 से उपर रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। रॉयल के टॉप तीन बल्लेबाज आज गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे हैं।
सबसे पहले यशसवी जायसवाल और जॉस बटलर ने पारी शुरुआत करते हुए पहली गेंद से आक्रमक रूप रखा। बटलर ने तो मानो पिछले साल वाले फॉर्म में आज खेलना शुरू किया। बटलर ने 245 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली।
बटलर की राह पर चलते हुए जायसवाल ने भी अपना रूख बदलते हुए 145 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने भी बहती गंगा में हाथ धोतो हुए 171 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। पारी के आखिरी कुछ ओवरों में बचा हुआ काम सिमरन हेटमायर ने किया । हेटमायर ने 137 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
एक समय आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग यूनिट के नाम से मश्हूर एसआरएच की आज मानों रॉयले राजस्थान के रजवाड़ो ने धागा खेल पिटाई की है। अगर टी नटराजन को छोड़ दे तो सभी गेंदबाजों ने अपने स्पेल में काफी रन खर्च किए हैं।
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और टी नटराजन ने आज दो-दो विकेट झटके वहीं एक विकेट उमरान मलिक के खाते में आया।
ये भी पढ़ें:- Former Cricketer Salim Durani Death: नहीं रहे भारत के ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी, 88 साल की उम्र में निधन
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…