होम / मार्च में 49% बढ़ा सुजुकी मोटरसाइकिल्स का सेल, पिछले महीने बेचे 97,584 यूनिट्स

मार्च में 49% बढ़ा सुजुकी मोटरसाइकिल्स का सेल, पिछले महीने बेचे 97,584 यूनिट्स

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : April 2, 2023, 5:40 pm IST

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Compared to March 2022, 49% more motorcycles were sold in March 2023): देश में बड़ी मोटरसाइकिल्स मैन्युफैक्चरर में से एक सुजुकी मोटरसाइकिल्स इंडिया ने भारत में अपने मोटरसाइकिल के सेल में 49% की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने रविवार को कहा कि मार्च 2022 की तुलना में मार्च 2023 में 49% अधिक यानी 97,584 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स की बिक्री हुई है।

  • भारत में बिके 73 हजार से ज्यादा यूनिट्स
  • 2022-23 में 24% से ज्यादा बढ़ी सेल
  • भारत में सुजुकी के मोटरसाइकिल्स 

भारत में बिके 73 हजार से ज्यादा यूनिट्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने अपने एक बयान में कहा कि कुल 97,584 यूनिट्स में से घरेलू बाजार यानी भारत में कंपनी ने 73,069 यूनिट्स बेचे जबकि बचे हुए 24,515 यूनिट्स को कंपनी ने निर्यात किया है। कंपनी ने कहा कि मार्च 2022 में सुजुकि ने कुल 65,495 वाहन बेचे थे।

2022-23 में 24% से ज्यादा बढ़ी सेल

सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कुल बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़कर 9,38,371 यूनिट्स हो गई है जो 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 754,938 इकाई थी।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल, मार्केटिंग और आफटर-सेल के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा ”सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया मार्च में 97,584 इकाइयों की उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज करके एक उल्लेखनीय बिक्री उपलब्धि हासिल करने में सक्षम रही। मार्च 2022 की तुलना में यह साल-दर-साल 49 प्रतिशत की वृद्धि का अनुवाद करता है,”

देवाशीष हांडा ने कहा कि कंपनी के सेल में बढ़ती बिक्री भारत में कंपनी की दोपहिया उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

भारत में सुजुकी के मोटरसाइकिल्स

आपको बता दें कि देश में सुजुकि तीन कैटेगरी में दोपहिया वाहनों को बनाती है। पहला बाइक्स, दूसरा बिग बाइक्स और तीसरा स्कूटर। बाइक्स की बात करें तो कंपनी पिछले वित्त वर्ष में ही एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में V-Strom SX बाइक को लॉन्च किया था। इसके अलावा सुजुकि की GIXXER और GIXXER SF सीरीज भी बाजार में पॉपुलर है।

बिग बाइक्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट में हाल ही में कटाना बाइक को लॉन्च किया है। पहले से इस सेगमेंट में हायाबुसा पॉपुलर है। वहीं स्कूटर रेंज में सुजुकि एक्सेस 125, सुजुकि एवेनिस, और बर्गमैन स्ट्रीट शामिल है।

ये भी पढ़ें :- 1.60 लाख करोड़ रुपये के दूसरे उच्चतम स्तर पर पहुंच मार्च का जीएसटी कलेक्शन

 

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.