इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अमेरिकी करेंसी में सुधार तथा घरेलू शेयर मार्केट में सुस्ती के रुख को देखते हुए इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे के गिरावट के साथ 81.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने मुताबिक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी कारोबारियों की धारणा प्रभावित हुई हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 80.53 पर मजबूत रुख लिए खुला। कारोबार के दौरान रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और अंत में यह अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 48 पैसे की गिरावट के साथ 81.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आपको बता दें, यह पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले रुपये में 48 पैसों की गिरावट को दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया 62 पैसे सुधरकर 80.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर में सुधार और घरेलू मार्केट्स में कमजोरी के रुख के कारण भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण रुपया तेजी के साथ खुला था।’
इस बीच, दुनिया की 6 प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.59 फीसदी मजबूत होकर 106.91 पर आ गया है। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.63 फीसदी घटकर 95.93 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.89 अंक की गिरावट के साथ 61,624.15 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,958.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.