India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia News : युक्रेन के साथ जारी जंग के बीच अब हाल ही में रूस ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें रूस ने तय किया है कि वह अपनी सबसे खतरनाक परमाणु पनडुब्बी को अब और ज्यादा घातक बनाएगा। रूस की 885A यासेन श्रेणी की पनडुब्बियों को जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस किया जाएगा। एक सबसे एडवांस्ड प्रोजेक्ट के तहत रूस इस मिशन को अंजाम देगा। प्रोजेक्ट को देश की नौसैनिक टेक्नोलॉजी और क्षमताओं में बड़े पैमाने पर प्रगति का प्रतीक बताया जा रहा है।
इस हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम को कई फेज में फिट किया जाएगा। 885एम यासेन-एम प्रोजेक्ट परमाणु-ऑपरेटेड पनडुब्बियां 885 प्रोजेक्ट का ही एडवांस्ड वर्जन है। ‘कैलिबर’ और ‘ओनिक्स’ क्रूज मिसाइलों से लैस, ये पनडुब्बियां, जिन्हें ‘ऐश’ भी कहा जाता है, एडवांस्ड नौसैनिक टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम उदाहरण मानी जाती हैं। इस समय रूस की नौसेना के पास 885 प्रोजेक्ट्स और 885M सीरीज की दो पनडुब्बियां हैं। जबकि अतिरिक्त छह एडवांस्ड पनडुब्बियों को भी तैयार किया जा रहा है।
यूएससी के डायरेक्टर जनरल अलेक्सी राखमनोव ने कहा है कि 885 (एम) प्रोजेक्ट में यासेन टाइप पनडुब्बियों को जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस किया जाएगा। यासेन परमाणु-संचालित पनडुब्बियां हैं और इन्हें काफी शक्तिशाली करार दिया जाता है। राखमनोव ने कहा है कि इस दिशा में प्रयास पहले से ही जारी हैं। यासेन कैटेगरी की परमाणु पनडुब्बियां फिजिक टाइप के टॉरपीडो के साथ-साथ कलिब्र और ओनिक्स क्रूज मिसाइलों से पहले ही लैस हैं।
ये भी पढ़े- Nigeria Helicopter Crash News: नाइजीरिया में हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.