India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Ukraine In International Court: लगभग ढाई साल से जारी जंग के बीच अब रूस और यूक्रेन को यूएन की इंटरनेशनल कोर्ट के समक्ष एक मामले में आमने-सामने होना होगा। बता दें, यूक्रेन ने अब रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में केस भेजा है। इस मामले की सुनवाई जल्द ही होगी। अभी इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई है।

रूस चाहता है केस खारिज हो जाए

लेकिन अब रूस चाहता है कि मामले को खारिज कर दिया जाए और इंटरनेशनल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र पर आपत्ति जताई जाए। बता दें की आज से शुरू हो रही है ये सुनवाई और 27 सितंबर तक यह सुनवाई चलेगी। वहीं, सुनवाई के दौरान इंटरनेशनल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र के बारे में कानूनी तर्कों पर विचार किया जाएगा।

पिछले साल भी हुई थी सुनवाई

इससे पहले भी इस किसको लेकर सुनवाई हुई थी, बता दें, बीते साल मार्च में सुनवाई हुई। जिसको लेकर अदालत ने यूक्रेन के पक्ष में एक फैसला सुनाया था। साथ ही अदालत ने रूस को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई तुरंत बंद करने का आदेश दिया था। हालंकि रूस ने कोर्ट के फैसले को गंभीरता से नहीं लिया और यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई जारी रही। वहीं यह केस नहीं चलता रहा।

ये भी पढ़े-

US: अमेरिकी हवाई अड्डे के अधिकारी ने यात्रियों के बैग से चुराया पैसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

PM Modi BirthDay: इटली की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध दोस्त बताया

China News : चीन में तेज बारिश और तूफान को लेकर जारी किया ब्लू अलर्ट