होम / Russia-Ukraine War : रूस ने जंग में यूक्रेन को छोड़ा पीछे, दुश्मन के कब्जे से छुड़ाए अपने तीन गांव

Russia-Ukraine War : रूस ने जंग में यूक्रेन को छोड़ा पीछे, दुश्मन के कब्जे से छुड़ाए अपने तीन गांव

Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 12, 2023, 10:27 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। यूक्रेन ने घोषणा की है कि उसने अपने तीन गांवों को रूसी सेना के कब्जे से छुड़ा लिया है। डोनेटस्क के पूर्वी क्षेत्र के इन तीन गांवों के साथ यूक्रेन ने पहली बार अपनी जमीन पर कब्जा हासिल किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेन्सकी ने एक घोषणा में पुष्टि करते हुए कहा है कि कई महीनों के संघर्ष के बाद अब उम्मीद के अनुसार रूसी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का नतीजा मिलना शुरू हो चुका है। लेकिन इस जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन के 3 नागरिकों की जान चली गई और करीब 23 लोग घायल हो गए हैं।

बाढ़ टूटना यूक्रेन के लिए गंभीर समस्या

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन काखोवका बांध के टूटने से गंभीर समस्या का सामना कर रहा है। बाढ़ के नागरिकों को बचाने के साथ साथ यूक्रेन के सामने रूस का जंग लड़ने की चुनौती है। बांध टूटने के कारण खेरसोन में 30 से ज्यादा गांव और कस्बे बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इन गांवों में 20 गांव यूक्रेन के कब्जे में और 10 गांव रूसी सेना के कब्जे में हैं।

कौन से तीन गांवों पर अब यूक्रेन का फिर से कब्जा

डोनेटस्क क्षेत्र का नेस्कुचने फिर से यूक्रेन के कब्जे में आ गया है। इससे पहले यूक्रेन की सेना ने ब्लागोदात्ने के पास के एक गांव को फिर से हासिल करने की बात कही थी और सैनिकों का यूक्रेन की एक ध्वस्त हुई इमारत पर यूक्रेनी झंडा लहराने का वीडियो जारी किया था। इसके साथ ही यूक्रेन की सेना ने ब्लागोदात्ने के उत्तर पश्चिम के गांव माकारविका को भी वापस ले लिया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT