होम / Top News / Russia Ukraine War: क्या रूस करेगा यूक्रेन से समझौता? यूक्रेनी रक्षा मंत्री का आया यह बड़ा बयान

Russia Ukraine War: क्या रूस करेगा यूक्रेन से समझौता? यूक्रेनी रक्षा मंत्री का आया यह बड़ा बयान

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : June 10, 2023, 11:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Russia Ukraine War: क्या रूस करेगा यूक्रेन से समझौता? यूक्रेनी रक्षा मंत्री का आया यह बड़ा बयान

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Ukraine War: पिछले कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ लगातार सफलता हासिल कर रहा है। रूस से यूक्रेन के नोवा कखोवका बांध को भी ब्‍लास्‍ट करके उड़ा दिया है। इसके आलावा उसने यूक्रेन के कई आधुनिक टैंकों को नष्ट करने का भी दावा किया है। यूक्रेनी रक्षा मंत्री ने अब एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह जंग अब लंबी न चले। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्‍सी रेजनिकोव ने कहा, ‘यूक्रेन बातचीत और एक शांति समझौते के लिए तैयार है’।

जेलेंस्की के खेरसॉन दौरे के बाद आया यह बड़ा बयान

यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की खेरसॉन दौरा किया था। दरअसल फोराइज क्षेत्र में चल रहे रूसी आक्रामक अभियान की वजह से यूक्रेन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जेलेंस्की यहां के हालात की जानकारी लेने गए थे। जेलेंस्की के खेरसॉन दौरे के बाद ही यूक्रेनी रक्षा मंत्री का रूस के साथ बातचीत का बयान आया है।

रूस ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ रूस ने अभी तक रेजनिकोव के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। शायद वह इस बयान के अलग-अलग मायने समझने में लगे हैं। एक सवाल जेलेंस्की और रेजनिकोव के रिश्तों को लेकर भी उठ रहा है कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। दरअसल पिछले दिनों रक्षा मंत्री ने कई अहम जानकारियों को लीक कर दिया था जिसके बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें बर्खास्त करने का मन लिया था लेकिन फिर अचानक रक्षा मंत्री को माफ भी कर दिया।

Tags:

russia ukraine warRussia War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT