ADVERTISEMENT
होम / Top News / रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर किया था हमला, अमेरिकी सेना ने इस वीडियो के ज़रिए किया दावा

रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर किया था हमला, अमेरिकी सेना ने इस वीडियो के ज़रिए किया दावा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 16, 2023, 5:39 pm IST
ADVERTISEMENT
रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर किया था हमला, अमेरिकी सेना ने इस वीडियो के ज़रिए किया दावा

Russian Fighter Jet Attack on US Drone.

इंडिया न्यूज़: (Russian Fighter Jet Attack on US Drone) अमेरिकी सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी की है। इस वीडियो के मुताबिक काला सागर के ऊपर रूसी लड़ाकू विमानों और अमेरिकी ड्रोन के बीच मुठभेड़ की है। बताया गया कि 14 मार्च, 2023 को एक अमेरिकी ड्रोन, रूसी विमान के साथ टकराने के बाद काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इसे घटनाक्रम को लेकर अमेरिका जानकारी जुटा रहा है। निशस्त्र एमक्यू-9 निगरानी ड्रोन अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जब दो रूसी लड़ाकू जेट विमानों ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए ड्रोन को मार गिराया। इस दौरान का वीडियो अमेरिकी सेना ने सामने लेकर आई है।

  • रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर किया था हमला
  • अमेरिकी सेना ने जारी किया वीडियो
  • रुसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी गलती से किया इंकार

रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर किया हमला

आपको बता दें कि यूएस यूरोपियन कमांड द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए फुटेज में रूसी जेट को अमेरिकी वायु सेना एमक्यू-9 मानव रहित ड्रोन के पीछे की तरफ आते हुए दिखाया गया है, जो इसके ऊपर से गुजरते ही ईंधन छोड़ना शुरू कर देता है। रूसी जेट के गुजरते ही वीडियो प्रसारण अचानक बंद हो जाता है।

इस वीडियों में ड्रोन के प्रोपेलर को अक्षुण्ण देखा जा सकता है, और रूसी जेट फिर से दूसरी बार कोशिश करता है। ये इस पर फिर से ईंधन छोड़ता है, जबकि इस बार और भी करीब से गुजरता है। दूसरी बार चालाकी भरी कोशिश के बाद एक प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है।

अमेरिकी सेना ने इस हरकत को बताया “लापरवाह”

अमेरिकी सेना ने रूसी लड़ाकू विमानों की इस हरकत को “लापरवाह” बताते हुए कहा कि रूसी लड़ाकू जेट ने मंगलवार को अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला था और फिर उससे टकरा गया था, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना पर अमेरिकी सेना ने कहा कि “टक्कर से पहले कई बार, Su-27s ने ईंधन फेंका और MQ-9 के सामने लापरवाही और अव्यवसायिक तरीके से उड़ान भरी।”

https://twitter.com/SKmartinTO/status/1636317042134458368?s=20

रुसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी गलती से किया इंकार

जानकारी के अनुसार, मॉस्को ने ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने में उसके विमानों की गलती होने से इनकार किया है, जिसके बारे में रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, “तीव्र युद्धाभ्यास के परिणामस्वरूप, एमक्यू-9 मानव रहित हवाई वाहन अनियंत्रित हो गया, जिसकी वजह से पानी की सतह से टकरा गया।” साथ ही उन्‍होंने कहा कि रूसी लड़ाकू विमानों की टक्‍कर अमेरिकी ड्रोन से नहीं हुई और न ही उन्‍होंने अपने हथियारों का इस्तेमाल किया।

Tags:

International NewsInternational News in HindiLatest International newsUS Air Force

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT