India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot, जयपुर: राजस्थान का सियासी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले राज्य के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मामले पर एक दिन का उपवास किया था उस पर पार्टी ने सचिन पायलट को नोटिस थामा दिया। इस नोटिस पर अब पायलट का भी बयान आया है।
नोटिस पर उन्होंने कहा कि मैंने बयान देखा। मैं थोड़ा हैरान था क्योंकि हर कोई जानता था कि मैं विरोध क्यों कर रहा हूं। मेरा मानना है कि बीजेपी और वसुंधरा राजे के दौरान हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ सवाल उठाना पार्टी विरोधी नहीं है…”
#WATCH | On notice issued to him by the party over his day-long fast, Rajasthan Congress leader Sachin Pilot says, "I saw the statement. I was a little surprised as everyone knew why was I holding the protest. I believe that raising questions against corruption during BJP and… pic.twitter.com/CN9QOzelKX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 23, 2023
राजस्थान के मंत्री महेश जोशी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जांच होनी चाहिए। हर किसी के अलग-अलग नैतिक मानक होते हैं – कौन इस्तीफा देता है या इस्तीफा नहीं देता है, मुख्यमंत्री किसका इस्तीफा लेता है या नहीं लेता है, यह उन पर निर्भर करता है। मामले की गहन जांच होनी चाहिए और अगर कोई दोषी है तो कार्रवाई की जानी चाहिए।
जयपुर में बीते 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार में हुई भ्रष्टाचार पर एक दिन का उपवास किया था। पायलट ने कहा था कि हम जिस कार्रवाई का भरोसा देकर सत्ता में आए थे, हम पूरा नहीं किया जा रहा।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.