होम / Sachin Pilot ने अजमेर से 'Jan Sangharsh Yatra' की शुरुआत की, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला

Sachin Pilot ने अजमेर से 'Jan Sangharsh Yatra' की शुरुआत की, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला हमला

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : May 11, 2023, 3:47 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot started ‘Jan Sangharsh Yatra’, अजमेर: राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ गुरुवार को अपनी जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत की। बता दें सचिन पायलट इस पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वह 15 मई 2023 को जयपुर पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे। सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर कई सवाल किए पायलेट ने कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा किसी व्‍यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध है।

लाखों छात्रों का भविष्‍य दांव पर

जन संघर्ष यात्रा शुरू करने से पहले सचिन पायलट ने अजमेर में उपस्थित लोगों और अपने समर्थकों को संबोधित भी किया। इस दौरान वह पेपर लीक मामले पर सूबे के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर खासे हमलावर दिखे। उन्‍होंने कहा कि पहली बार RPSC का सदस्‍य पेपर लीक कराने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। पकड़े गए आरपीएससी सदस्‍य बाबूलाल कटारा के घर पर बुलडोजर क्‍यों नहीं चलाया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि लाखों छात्रों का भविष्‍य दांव पर लग गया है। सचिन पायलट ने सीएम गहलोत की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा किसी व्‍यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है।

दूध का दूध पानी का पानी

सचिन पायलट ने कहा “वसुंधरा जी के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ। उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे। जनता को हमने ये आश्वासन दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे। मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को 1.5 साल तक लगातार चिट्ठी लिखी कि वसुंधरा राजे सरकार के समय लगे आरोपी की जांच होनी चाहिए। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

आग का दरिया है राजनीति

पायलट ने कहा, “मुझे लोगों ने कहा कि मई की तपती गर्मी में पैदल चलना ठीक नहीं है। मैंने उनसे कहा राजनीति आग का दरिया है। यह गर्मी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।’ पायलट ने आगे कहा कि राजेश पायलट से लेकर सचिन पायलट तक बेदाग है।”

ये भी पढ़ें – Maharashtra Political Crisis: उद्धव ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो बहाल होती सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल को खूब सुनाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

KKR VS DC: ईडन गार्डन में दिल्ली से भिड़ेगी कोलकता, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
Bengal Teachers Lose Jobs: 26 हजार शिक्षकों की नौकरी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक्शन-Indianews
Siddhant Chaturvedi ने अपने बर्थडे पर गिटार बजाने के साथ किया जमकर डांस, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Navya Naveli Nanda ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR vs DC Live Streaming: कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्ली, जानें कब और कहां देखें मुकाबला-Indianews
Viral Video: एक दूल्हा और चार दुल्हन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-Indianews
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने विश्व कप के लिए किया टीम का एलान, ये स्टार खिवाड़ी संभालेगा टीम की कमान
T20 World Cup 2024: 1990 के दशक की किट की याद दिलाती है न्यूजीलैंड की नई जर्सी, दक्षिण अफ्रीका ने भी विश्व कप के लिए जर्सी को किया लांच
ADVERTISEMENT