India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot started ‘Jan Sangharsh Yatra’, अजमेर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को अपनी जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत की। बता दें सचिन पायलट इस पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वह 15 मई 2023 को जयपुर पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे। सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर कई सवाल किए पायलेट ने कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध है।
जन संघर्ष यात्रा शुरू करने से पहले सचिन पायलट ने अजमेर में उपस्थित लोगों और अपने समर्थकों को संबोधित भी किया। इस दौरान वह पेपर लीक मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर खासे हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि पहली बार RPSC का सदस्य पेपर लीक कराने के मामले में गिरफ्तार हुआ है। पकड़े गए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया। उन्होंने आगे कहा कि लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। सचिन पायलट ने सीएम गहलोत की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
सचिन पायलट ने कहा “वसुंधरा जी के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ। उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे। जनता को हमने ये आश्वासन दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे। मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को 1.5 साल तक लगातार चिट्ठी लिखी कि वसुंधरा राजे सरकार के समय लगे आरोपी की जांच होनी चाहिए। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
पायलट ने कहा, “मुझे लोगों ने कहा कि मई की तपती गर्मी में पैदल चलना ठीक नहीं है। मैंने उनसे कहा राजनीति आग का दरिया है। यह गर्मी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।’ पायलट ने आगे कहा कि राजेश पायलट से लेकर सचिन पायलट तक बेदाग है।”
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…