इंडिया न्यूज़, श्रीनगर, (Sacrilege And Human Trafficking In J&K): जम्मू-कश्मीर में बेअदबी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य घटना में मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से 14 महिलाओं को छुड़ाया गया है।
बेअदबी का मामला खान मस्जिद गोजवारा में सामने आया है। यहां इरशाद अहमद मीर नाम के एक शख्स पर कुरान को पानी में फेंकने का आरोप है। पुलिस ने रात भर छापों के बाद उसे अरेस्ट कर लिया है। वह श्रीनगर के मलूरा एरिया का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक तौर पर बीमार लगता है। मीर के खिलाफ नौहट्टा थाना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया था जो अब सामान्य स्थिति में है।
मानव तस्करी का मामला बडगाम जिले के दुलीपोरा गांव के एक एरिया का है। पुलिस ने कल इसका पर्दाफाश कर तीन लोगों को अरेस्ट किया। था। पुलिस का कहना है कि जिले में मानव तस्करी की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से छुड़ाई गई 14 महिलाओं में कुछ नाबालिग हैं। गिरफ्तार आरोपियोंं में शगुफ्ता, शमीम अहमद भट व अस्मत हैं। शमीम अहमद भट के घर व आसपास के स्थानों महिलाओं को छुड़ाया गया।
यह भी पढ़ें – केरल में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 19 सुअरों की मौत, 48 को मारा, कोट्टायम जिले में मांस बैन
Connect With Us : Twitter, Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.