इंडिया न्यूज़ (Saif Ali Khan Debut In NTR 30): बॉलीवुड के खानों में से एक सैफ अली खान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। दरअसल इन तस्वीर में सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर के साथ नजर आ रहे हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि सैफ अली खान जल्दी जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 में तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। इसके साथ ही बड़ी बात यह है कि जाह्नवी कपूर भी तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं।

2024 में रिलीज होगी

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सैफ अली खान की तस्वीर को अपने टि्वटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, जूनियर एनटीआर और जहान्वी कपूर की फिल्म में सैफ अली खान की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। बता दे कि फोटोस में सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर मौजूद हैं। सैफ अली खान ने तस्वीरों में टीशर्ट और जींस के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं। वहीं जूनियर एनटीआर ने ब्लैक हुटी और ब्लू जींस के साथ ब्लैक शूज पहने हैं। वही डायरेक्टर ने सिंपल शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक शूज डाले हुए हैं।

नेगेटिव रोल में नजर आएंगे सैफ

फिल्म के बारे में बताएं तो इस फिल्म कोरताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पैन इंडिया फिल्म है। जो तेलुगू के अलावा तमिल मलयालम हिंदी में रिलीज होगी। अब फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री भी हो गई है। वही अब फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। साथ ही बता दे कि फिल्म में सैफ का नेगेटिव किरदार है। इसके साथ ही सैफ अली खान प्रभास के साथ बिग बजट फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े: सामंथा ने बीमारी का किया नाटक, प्रोड्यूसर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा को लेकर दिया बड़ा बयान