इंडिया न्यूज़ (Samantha Faking her Disease): साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूठ प्रभु अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म शकुंतलम रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान समांथा ने अपनी बीमारी और शूटिंग के दौरान होने वाले स्ट्रगल एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर सबके सामने बात की।

सामंथा हुई इमोशनल

फिल्म के प्रमोशन में इंटरव्यू के दौरान समानता कई बार इमोशन होती हुई भी नजर आई, जिस पर वह अपने एक्सपीरियंस और बीमारी से अपने स्ट्रगल के बारे में बता रही थी। इसी बात पर प्रोड्यूसर चिट्टी ने कुछ कहा है।

प्रोड्यूसर चिट्टी ने कही है बात

साउथ के प्रोड्यूसर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा रूठ प्रभु को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की बीमारी को एक झूठ बताया है। प्रोड्यूसर चिट्टी का कहना है कि यह सब नकली था। सामंथा इंटरव्यू के दौरान बताया कि शकुंतलम बनाने के लिए उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा लेकिन सभी एक्ट्रेस ऐसा करती हैं। उन्हें किरदार में घुसने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। यशोदा के प्रमोशन के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। यह सिर्फ सिम्पथी पाने के तरीके हैं। इससे समांथा को सफल तो मिल सकती है पर नौकरी का हिस्सा बनने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। वही प्रोड्यूसर ने आगे कहा हमने ऐसे कई एक्टर्स को देखा है। जो किरदार के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं लेकिन समांथा को सिम्पथी नहीं लेनी चाहिए, यह बहुत अजीब सस्ती पब्लिसिटी है। वही प्रोड्यूसर चिट्टी बाबू ने समांथा को लेकर आगे कहा उनका वजन तेजी से घटा और उनका चेहरा भी बदल गया है। वह बीमार हो गई है और हर फिल्म के लिए ड्रामा कर रही है। उनका खरियर अब खत्म हो चुका है। आखिर में प्रोड्यूसर चिट्टी ने कहा समांथा एक बहुत बड़ी सितारा थी। वह एक सुपरस्टार रह चुकी है और अपने करियर का पिक भी देख चुके हैं। अब उन्हें आगे बढ़ जाना चाहिए।

तलाक से नहीं उबर पाए हैं सामंथा

वही बताया जा रहा है कि सामंथा अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्या के साथ हुए तलाक से भी नहीं ऊभर पाई है और इसी दौरान उन्हें मायोसिटीस नाम की बीमारी ने भी घेर लिया हैं। जिसके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा इस वजह से भी वह काफी परेशान हैं।

 

ये भी पढ़े: किसी का भाई किसी की जान क्या पठान को छोड़ पाएगी पीछें, फर्स्ट डे पर होगी कितनी कमाई