ADVERTISEMENT
होम / Top News / Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली सुनवाई के छठे दिन सामने आई ये दलीले

Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली सुनवाई के छठे दिन सामने आई ये दलीले

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 27, 2023, 5:55 pm IST
ADVERTISEMENT
Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली सुनवाई के छठे दिन सामने आई ये दलीले

India News

Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने वाली सुनवाई के छठे दिन सुप्रीम कोर्ट कुछ ठंडा नजर आया। कोर्ट ने माना कि यह विषय संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है, कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस दलील को भी स्वीकार किया कि ऐसी शादी को मान्यता देने से कई दूसरे कानूनों पर भी गहरा असर पड़ेगा। 5 जजों की बेंच ने सरकार से पूछा कि क्या वह समलैंगिक जोड़ों (Same Sex Couple) को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कोई कानून बनाना चाहेगी या नही अब इस मामले में 3 मई को अगली सुनवाई की जाएगी।

स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग

5 दिन चली सुनवाई में याचिकाकर्ता पक्ष की तरफ से अलग-अलग दलीलें रखी गईं। याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि स्पेशल मैरिज एक्ट (special marriage act) की व्याख्या में हल्के बदलाव से यह समस्या हल हो सकती है। अलग-अलग धर्म और जाति के लोगों को शादी की सुविधा देने के लिए बने इस कानून की धारा 4 में दो लोगों की शादी की बात लिखी गई है। कोर्ट यह कह सकता है कि इसमे समलैंगिक लोग भी इसका हिस्सा होंगे।

100 से ज्यादा कानून होंगे प्रभावित 

केंद्र ने कहा है कि पूरे समाज पर असर डालने वाले इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए इस पर राज्यों की भी राय ली जानी आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट अपनी तरफ से एक नई वैवाहिक संस्था नहीं बना सकता कल से जारी अपनी दलीलों को आगे बढ़ाते हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने जजों से कहा कि अगर समलैंगिक शादी को कानूनी दर्जा दिया गया तो इससे 160 कानून प्रभावित होंगे।

क्या कोई विशेष कानून बनेगा? 

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने इस दलील को स्वीकार किया कि समलैंगिक शादी को मान्यता देने से कई तरह की दिक्कतें आएंगी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि साथ रह रहे जोड़ों को किसी भी तरह की सामाजिक सुरक्षा न होना सही नहीं होगा। जजों ने पूछा कि जिस तरह ट्रांसजेंडर्स के लिए ट्रांसजेंडर्स एक्ट बनाया गया है, क्या वैसा ही कुछ समलैंगिक लोगों के लिए भी किया जा सकता है?

ये भी पढ़ें- “मुझे इस बात का संतोष है कि हमने जिस उद्देश्य से स्वागत को शुरू किया था वे पूरी तरह से सफल हो रहा है” PM मोदी

Tags:

central governmentIndia newsModi GovernmentSame Sex Marriage newsSame-Sex Marriagesupreme courtSupreme Court newsSupreme Court on Same-Sex Marriage

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT